मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव भैंसियावाला में रविवार रात एक सगाई समारोह में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी विनोद कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से छह राउंड फायरिंग की, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज गंगानगर स्थित अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह सगाई समारोह विवेक कुमार पुत्र नीटू का था, जो चाचा बाबूराम गुर्जर के आवास पर आयोजित किया गया था। दिन में कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शाम को रिश्तेदार और परिवार के लोग म्यूजिक सिस्टम पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान छुछाई निवासी आरोपी विनोद कुमार ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दो गोलियां छत से टकराकर नीचे बैठे मेहमानों के पास गिर गईं। मुजफ्फरनगर के पिपलेहड़ा निवासी विकास कुमार के पैर में गोली आर-पार हो गई, जबकि मुजफ्फरनगर के चांदसमंद खतौली निवासी अजय कुमार के पैर में गोली धंस गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और बाद में उन्हें मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने घायल युवकों के बयान दर्ज कर आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है और उसके लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग लापरवाही का नतीजा थी या इसके पीछे कोई अन्य मकसद था। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/AloTrVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply