मेरठ के पल्लवपुरम स्थित आर्य समाज मंदिर में 33 वां वार्षिकोत्सव एवं वेद प्रचार समारोह का आयोजन किया । इसमे मुख्य अतिथि के रूप में गुड़गांव से आचार्या डाॅ ऋतिका आर्या और भजन उपदेशक आनंद आर्या ने पहुंच कर वैदिक संस्कृति के प्रति मार्गदर्शन किया। वेद प्रचार का विशेष उल्लेख- डॉ शिवकुमार आर्य समाज मंदिर में मंत्री पद पर मौजूद डॉ शिवकुमार ने बताया कि इस आयोजन में प्रति वर्ष वेद प्रचार का विशेष उल्लेख किया जाता है । इसमें अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए हमारे क्या कर्तव्य होने चाहिए इस बात पर प्रकाश डाला जाता है। हमारे सामने आज ऐ मुख्य समस्या है कि हमारे लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं इनको वापस लाकर इसकी महत्वपूर्णता को बताना ही इसका मुख्य उदेश्य है। युवाओं के अंदर राष्ट्र भावना जगाना है उदेश्य- ध्रमेंद्र अहलावत अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़े ध्रमेंद्र अहलावत ने बताया कि इस आयोजन में न सिर्फ वेद प्रचार का उल्लेख किया जाता है बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है। हमारे देश का युवा आने वाले कल की ताकत है। हमे इस आयोजन से उनमें एकता, राष्ट्रहित की भावना पैदा करने के साथ उनको अपनी संस्कृति से जोड़ना और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इस बारे में बताया जाता है।
https://ift.tt/I1Wzu74
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply