मेरठ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि कुल मतदाताओं में से 24 प्रतिशत के नाम ASD (मृतक, शिफ्ट, डबल और अनुपस्थित) सूची में दर्ज हैं, जिनके सत्यापन का कार्य जारी है। जनपद के 2758 बूथों में से 2200 से अधिक बूथों पर एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। वर्तमान सूची में कुल 26.99 लाख मतदाता हैं। इनमें से 74 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरकर वापस मिले हैं, जबकि लगभग 6.48 लाख मतदाताओं के नाम ASD सूची में दर्ज किए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर, इन ASD मतदाताओं के सत्यापन के लिए बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों (BLA) की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में एजेंटों को ASD सूची सौंपी जा रही है ताकि प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जा सके और यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम गलती से सूची में शामिल न हो। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों को आपस में समन्वय स्थापित करने और गणना प्रपत्र एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर सत्यापन कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां फिर से बैठकें बुलाई जाएं और इसकी सूचना पार्टियों के उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि शत प्रतिशत कार्य समय पर पूरा हो सके।
https://ift.tt/YQ7eT0E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply