मेरठ में भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। बागपत रोड स्थित हरमन सिटी के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्हें पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। शपथ से पहले औघड़नाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद हरवीर पाल शपथ से पहले कमिश्नरी पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने पहुंचे , जिसके बाद उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। बाद में मोटरसाइकिल रैली के साथ कार्यालय पहुंचेऔर अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने हरवीर पाल को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की। साथ ही कार्यकर्ताओं से संगठन के हित में नए अध्यक्ष का सहयोग करने की अपील की। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरवीर पाल ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे टीम भाव से पूरा किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता आगामी अभियानों को मिलकर सफल बनाएंगे। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व अध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/tA8muDi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply