मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को हुए सड़क हादसे में घायल एक बैंक क्लर्क की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बढ़ला कैथवाड़ा गांव निवासी ओमपाल तोमर ने बताया कि उनका भाई योगेश एक बैंक में क्लर्क था। 29 नवंबर को योगेश अपने भाई ओमपाल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। कैथवाड़ा मार्ग पर साईं मंदिर के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए थे। कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल योगेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/UdmzHtZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply