मेरठ के टीपीनगर इलाके में शुक्रवार को 5 वर्षीय बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। बच्ची अपनी मां और एक रिश्तेदार के साथ शादी समारोह से घर लौट रही थी, तभी बागपत रोड पर बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बच्ची, मां की गोद से उछल कर सड़क पर जा गिरी। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रोंद दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। आइए जानते हैं कैसे हुआ हादसा
अब्दुल्लापुर निवासी सुंदर की शादी कुछ साल पहले नई बस्ती निवासी मीनू के साथ हुई। मीनू शुक्रवार को जानी थाना क्षेत्र के इकला गांव निवासी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से बेटी को लेकर घर लौट रही थी। शाकुंभरी देवी मंदिर के सामने पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मीनू की गोद से उछल कर बेटी परी सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर ही परी की मौत हो गई। हादसे में मीनू और बाइक चला रहा उनका रिश्तेदार अभिषेक घायल हुए हैं। गुसाईं भीड़ ने ट्रक चालक को धुना
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची को रौंदने के बाद चालक ने ट्रक को दौड़ा लिया। कुछ बाइक सवारों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 500 मीटर की दूरी पर ट्रक चालक को दबोच लिया गया। गुसाईं भीड़ ने चालक को नीचे उतार लिया और उसकी जमकर धुनाई की। जिसको घटना का पता चलता रहा, उसने चालक की पिटाई शुरू कर दी। हंगामा होटल एक कुछ लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। बहन के देवर की शादी में गई थी मीनू
मीनू नई बस्ती की रहने वाली है। जबकि शादी अब्दुल्लापुर में हुई है। उसकी बहन जानी के इकला गांव में ब्याही है। बृहस्पतिवार को उसी बहन के देवर सोनू की शादी थी। मीनू को अपने मायके नहीं बस्ती जाना था। इसलिए उसने अपने रिश्तेदार के बेटे अभिषेक की मदद ली। अभिषेक ही बाइक से दोनों को लेकर नई बस्ती आ रहा था, इससे पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने बच्ची के शव को मॉर्च्युरी भेजा
हादसे की जानकारी मिलते ही टीपी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने भीड़ के चंगुल से चालक को छुड़ाया और थाने भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। मीनू और अभिषेक को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
https://ift.tt/xEeso79
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply