मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम ट्रांसफार्मर चोरी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई मुजफ्फरनगर पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस दौरान आरोपी को भगाने का प्रयास भी हुआ, लेकिन मुजफ्फरनगर और लालकुर्ती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी अफजल को पकड़ लिया गया। मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाने के सब-इंस्पेक्टर लोकेश गौतम अपनी टीम के साथ लालकुर्ती क्षेत्र के आफताब की कोठी मोहल्ले में पहुंचे थे। पुलिस टीम एक बिना नंबर की लाल रंग की ब्रेज़ा कार में थी। आरोपी अफजल पुत्र फैयाज ट्रांसफार्मर चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। सब-इंस्पेक्टर लोकेश गौतम ने पहले स्थानीय लालकुर्ती थाने में अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद टीम ने आरोपी अफजल के घर पर दबिश दी और उसे पकड़ लिया। अफजल के शोर मचाने पर उसके कई साथी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी अफजल को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का भी प्रयास किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही लालकुर्ती थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर स्थिति को संभाला और आरोपी अफजल को दोबारा हिरासत में लिया। कार्रवाई पूरी होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस आरोपी अफजल को गिरफ्तार कर अपने साथ मुजफ्फरनगर ले गई। लालकुर्ती पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है, जो हमले में शामिल थे। इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में अफजल नामक आरोपी को पकड़ने पहुंची थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस के साथ किसी भी मारपीट की घटना से इनकार किया है।
https://ift.tt/Tp1eP8o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply