मेरठ में पुलिसकर्मियों द्वारा एक अज्ञात शव को दूसरे इलाके में फेंकने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आधी रात करीब 1:50 बजे दो पुलिसकर्मी बाइक पर आते हैं। उनके साथ एक ई-रिक्शा में अज्ञात व्यक्ति का शव लाया जाता है। पुलिसकर्मी शव को एक दुकान के सामने रखकर वापस चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान के बाहर शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक में ई-रिक्शा से एक अज्ञात शव रखा गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह शव रात में एल ब्लॉक चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजेश और होमगार्ड रोहतास द्वारा वहां डलवाया गया था। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल राजेश, होमगार्ड रोहतास और चौकी प्रभारी जितेंद्र को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अक्सर जिम्मेदारी से बचने के लिए शवों को अपने क्षेत्र से हटाने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
https://ift.tt/4t3G0hd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply