मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी गूंगी बेटी को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। असहाय महिला सड़क किनारे बैठी रोती रही, जिसे देखकर राहगीर रुक गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला काफी देर तक सड़क किनारे बैठी थी। वह गूंगी होने के कारण अपनी बात कह नहीं पा रही थी। लोगों ने उससे इशारों में उसके परिवार और पते के बारे में पूछा, लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे पाई। राहगीरों ने महिला को पानी पिलाया और खाना खिलाया। महिला ने इशारों में बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और उसका कोई सहारा नहीं था, इसलिए उसके पिता उसे छोड़कर चले गए। इसके बाद लोगों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित स्थान पर ले गई। पुलिस अब महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि उसे उनके सुपुर्द किया जा सके। महिला अभी भी इशारों में कुछ बताने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/rxqD2kY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply