DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में ऑनलाइन चिकन मंगाया, छिपकली निकली:युवक की तबीयत बिगड़ी, उल्टियां हुईं; जोमैटो से ऑर्डर किया था खाना

मेरठ में ऑनलाइन मंगाए गए चिकन में छिपकली निकली है। युवक ने बताया- दोस्त के घर पर ठहरा था। दोस्त ने बाहर से खाना ऑर्डर किया। खाना आने के बाद परोस कर वह खाने लगा। जब आधा खाना खा लिया तो देखा कि उसमें मरी हुई छिपकली है। खाने में छिपकली देखकर युवक को उल्टियां आने लगी। देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ गई। घबराए युवक के दोस्त ने डॉयल 112 को फोन किया। पुलिस पहुंची तो उसे ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। करीब 24 घंटे वह डॉक्टर्स की निगरानी में रहा। अगले दिन उसे डिस्चार्ज किया गया। मामला 8 दिसंबर का है। युवक की पहचान नीरज के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंपनी में गाजियाबाद में जॉब करता है। डिस्चार्ज होने के बाद युवक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। अब पूरा मामला पढ़िए… शास्त्रीनगर का रहने वाला विजय, गाजियाबाद में जेप्टो कंपनी में काम करता है। उसी कंपनी में उसका दोस्त नीरज भी काम करता है। नीरज मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। सोमवार 8 दिसंबर को दोनों दोस्त घर लौट रहे थे। रात अधिक होने पर विजय ने नीरज को अपने घर पर ही रोक लिया। नीरज ने बताया- विजय ने जोमैटो फूड डिलीवरी एप से अनंता हॉस्पिटैलिटी ‘कक्के दा होटल’ से कढ़ाई चिकन ऑर्डर किया। हम दोनों हर बार की तरह खाने बैठे। विजय ने दो बॉउल में अलग-अलग खाना परोसा। इसके बाद विजय हाथ धाने वाशरूम चला गया। उधर, खाना परोसे जाने के बाद नीरज ने खाना शुरू कर दिया। अभी वह आधा खाना खाया था कि उसमें छिपकली दिख गई। खाने में छिपकली देखते ही नीरज को उल्टियां होने लगी। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। घबराए विजय ने तुरंत डॉयल 112 पर फोन मिला दिया। पुलिस पहुंची। सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने पहले नीरज को अस्पताल पहुंचवाया। वहां डॉक्टर्स ने उसे दवाईयां दी। रातभर अस्पताल में ही रोके रखा। 9 दिसंबर को अस्पताल से मिली छुट्‌टी
नीरज ने बताया- मुझे उल्टियां भी हुई। मैं एक दिन पूरा अस्पताल में भर्ती रहा। डॉक्टरों ने कहा- 24 घंटे की निगरानी जरूरी है। मंगलवार यानी 9 दिसंबर की रात को मुझे अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। इसके बाद मैंने मेडिकल थाना पुलिस को अनंता हॉस्पिटैलिटी कक्के दा होटल के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये किसी की भी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा- पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है जांच की जा रही है संबंधित होटल और ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग को भी इसकी जानकारी दी है। पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं… गाजियाबाद में समोसे में निकली मेंढक की टांग; नामचीन स्वीट शॉप पर हंगामा, फूड विभाग ने लिए सैंपल गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है। हापुड़ में समोसे में निकली छिपकली, खाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत हापुड़ के पिलखुवा में समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। इसके बाद मामले को रफादफा करवा दिया। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। इसी बीच एक समोसा उसकी बेटी ने खाया। उसने समोसे में छिपकली की जानकारी अपने पिता को दी। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ————————-
ये खबर भी पढ़िए…
बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने 2 मिनट में ATM उखाड़ा:मुरादाबाद में 2 मिनट में मशीन ले गए, 2 का एनकाउंटर; VIDEO मुरादाबाद में बुर्का पहनकर आए 2 बदमाशों ने 2 मिनट में ATM मशीन उखाड़ ले गए। मशीन में करीब 8 लाख कैश था। यह घटना 24 नवंबर रात की है। मंगलवार को वारदात का वीडियो तब सामने आया, जब पुलिस ने 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/j5QeazY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *