मेरठ के ऊंचा सद्दीकनगर में पुलिस ने एक आलीशान मकान में चल रहे अवैध मिनी कमेले का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में कटे हुए पशु और मीट बरामद किया। आरोपी लंबे समय से इस आलीशान मकान में अवैध कटान कर रहा था। यह अवैध कमेला लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर में स्थित सोनू पुत्र हाजी छोटे उर्फ शमशाद के आलीशान मकान में चल रहा था। संकरी गली में बने इस मकान में इटालियन पत्थर लगे थे और अंदर एक होल में मिनी कमेला संचालित किया जा रहा था। बृहस्पतिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मकान की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अंदर घुसते ही हाजी छोटे और उसके परिवार के सदस्य छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में कटे हुए पशु, मीट और कुछ जिंदा पशु बरामद किए। मकान की भव्यता देखकर पुलिस भी एक बार हैरान रह गई थी कि इसमें ऐसा अवैध कार्य चल रहा होगा। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर ने नाली में खून देखकर उन्हें सूचना दी थी। हालांकि, आलीशान मकान में ऐसी गतिविधि की संभावना कम लग रही थी, जिसके बाद मकान की रेकी कराई गई और फिर छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में हाजी छोटे, अब्दुल रज्जाक के पुत्र दिलशाद, नौशाद, नदीम और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/JbDkFSU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply