बलरामपुर की रहने वाली गोंडा के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज की बीएएमएस सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा महावीस खानम की सोमवार को मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे महावीस का शव एम्बुलेंस से बलरामपुर नगर के नौशहरा मोहल्ले स्थित उसके घर लाया गया। जिस घर में कुछ दिनों बाद शहनाई बजनी थी। वहां मातम पसर गया। महावीस अपने परिवार में छह नंबर की संतान थी। सबकी दुलारी थी। परिवार में कई सदस्य डॉक्टर हैं। उनके बड़े पिता स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ रह चुके हैं। परिवार के चचेरे भाई इंजीनियर महमोदुल जमा खान की 9 दिसंबर को शादी तय थी। जिसकी तैयारियों में महावीस खुद सक्रिय थी। परिजनों के अनुसार वह पूरी तरह खुश और उत्साहित थी। छात्रा के पिता जाहिन खान ने गोंडा एसपी को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बेटी की मौत को हत्या बताया है। उनका आरोप है कि महावीस की साजिशन हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पिता के मुताबिक, जब वे कॉलेज पहुंचे तो बेटी कमरे में फंदे से लटकी मिली। जाहिन खान का कहना है कि कॉलेज की तरफ से पहले उन्हें तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। लेकिन कारण पूछने पर स्टाफ ने केवल सुसाइड का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया। इससे उन्हें शक हुआ कि कॉलेज कोई तथ्य छुपाने की कोशिश कर रहा है। जाहिन खान ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहती थी और घर-परिवार से सबकुछ सामान्य था। उनके अनुसार, अगर उसने आत्महत्या की है तो उसकी वजह बताई जाए। जिस व्यक्ति या परिस्थिति की वजह से ऐसा हुआ। उसे सजा मिलनी चाहिए। पिता का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी बेटी के शव को उतारा और कमरे में कोई ऐसा सामान नहीं मिला। जिससे आत्महत्या की स्पष्ट वजह समझ आए।
https://ift.tt/K9D2HwR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply