मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) में शुक्रवार को मामूली बात पर बखेड़ा हो गया। यहां बैरियर पर रोके जाने से नाराज कुछ युवकों ने पीआरडी जवान का डंडा छीनकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। युवकों ने खुद को अधिवक्ता बताकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने वहां से निकल रही मेडा वीसी संजय कुमार मीणा की गाड़ी को भी रोक लिया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। काफी देर गहमागहमी होती रही। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक नजर डालते हैं क्या है मामला
किठौर के गोविंदपुर निवासी ब्रह्म सिंह होमगार्ड हैं। उनकी ड्यूटी इन दिनों मेडा परिसर में लगी हुई है। शुक्रवार को भी ब्रह्म सिंह ड्यूटी पर थे। परिसर में लगे बैरियर पर कुछ पीआरडी के जवान भी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। युवकों ने बाइक से बैरियर पार करने का प्रयास किया तो पीआरडी के जवानों ने रोक लिया। रोके जाने पर नाराज दिखे युवक
बैरियर पार ना करने देने से नाराज दोनों युवक आग बबूला हो गए। उन्होंने खुद को वकील बताया और पीआरडी जवानों को धमकाना शुरु कर दिया। पीआरडी के जवानों ने मेडा अफसरों के आदेशों का हवाला दिया तो वह और ज्यादा भड़क गए। मामला बढ़ता चला गया और युवकों ने फोन कर कुछ साथियों को वहां बुला लिया। डंडा छीनकर होमगार्ड पर हमला
थाने पहुंचे ब्रह्म सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक जबरन आगे जाने का प्रयास कर रहे थे तो पीआरडी जवानों से नोकझोंक होने लगी। उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया और अफसरों के आदेशों का हवाला दिया। इसी दौरान एक युवक ने पीआरडी के जवान से डंडा छीनकर उन पर हमला कर दिया। उनके साथियों ने भी विरोध किया तो इन युवकों ने अपने कुछ साथी बुला लिए। तभी उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा की गाड़ी बाहर निकल रही थी तो इन युवकों ने उनकी गाड़ी भी रोक ली। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई
उपाध्यक्ष की गाड़ी रोके जाने व हंगामे की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर आ गई। एसएसआई मुन्नेश कुमार ने दोनों पक्षों को शांत किया और फिर उपाध्यक्ष की गाड़ी निकलवाई। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर सिविल लाइन थाने आ गई। थाने में समझौते का किया गया प्रयास
मारपीट में ब्रह्म सिंह की वर्दी के बटन टूट गए। विभाग के लोग भी सूचना पर पहुंच गए लेकिन तभी युवकों के पक्ष में पहुंचे कुछ अधिवक्ताओं ने समझौते का दबाव बनाना शुरु कर दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने समझौता ना करने पर कोर्ट में भुगतने की धमकी दे दी। इसके बाद माहौल बदलता चला गया। तभी एक फोन आया और होमगार्ड वहां से चले गए। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग समझौते का प्रयास कर रहे हैं। समझौता नहीं होता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/rYd9Sf8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply