बिग बॉस फेम मृदुल तिवारी का इटावा दौरा जिस उत्साह के साथ शुरू हुआ था, वह अव्यवस्था, हल्ला-गुल्ला और पुलिस कार्रवाई में बदलकर खत्म हुआ। रामलीला मैदान में एक व्यापारी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भीड़ इतनी अनियंत्रित हो गई कि कुछ ही मिनट में वहां अफरा तफरी नजर आई। गुरुवार दोपहर मृदुल तिवारी को देखने की होड़ में युवा मैदान पर टूट पड़ा। न तो आयोजकों के पास पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही भीड़ संभालने के लिए कोई ठोस तैयारी। स्टेज के सामने धक्का-मुक्की बढ़ती गई, कुर्सियां टूटती चली गई। और हालात बेकाबू होने लगे। स्थिति इतनी खराब हो गई कि मृदुल को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकलना पड़ा। 8 तस्वीरें देखिए… स्थानीय लोगों ने इसे बिना पूरी प्लानिंग का शो बताते हुए कहा कि इतने बड़े जमावड़े के पहले सुरक्षा व्यवस्था तो दूर, बुनियादी तैयारी तक नहीं थी। उधर, मृदुल के समर्थकों का शहर में निकला काफिला कानून व्यवस्था की परीक्षा लेता रहा। और नियमों की खुली धज्जियां उड़ी, सब कुछ कैमरे में कैद होता गया। आखिरकार ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए काफिले के नौ वाहनों पर कुल 57 हजार रुपये का चालान ठोंक दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह ने साफ कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन का मंच नहीं है। नियमों का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई होगी ही।नपुलिस की इस कार्रवाई को शहर में कई लोगों ने जरूरी।बताया, तो कईयों ने समर्थकों के काफिले को अनुशासनहीनता की मिसाल बताया। मृदुल तिवारी का यह इटावा दौरा जहां उनके प्रशंसकों के लिए रोमांच भरा रहा, वहीं शहर के लिए भीड़, अव्यवस्था और पुलिस के एक्शन की वजह से दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। स्वागत का जोश जिस तरह अव्यवस्था में बदला, उसने आयोजकों और समर्थकों दोनों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए।
https://ift.tt/Ge6FLRA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply