अयोध्या के लोहिया पुल के पास 10 नवंबर को एक मुस्लिम महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पति फारूक, पुत्र सिकंदर, निवासी दूबे गुलजार का पुरवा, मौजा फतेहपुर कमासिन, थाना तारून ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी पत्नी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। फारूक का आरोप है कि उनकी पत्नी की हत्या की गई है, न कि प्राकृतिक रूप से या दुर्घटना में मौत हुई। मृतका के ससुराल वालों ने उसकी मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया था। हालांकि, इस घटना के संबंध में न तो पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई और न ही महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। इन तथ्यों से मामले की संदिग्धता बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, महिला के शव को थाना तारून क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन में दफना दिया गया था। संदिग्ध मौतों में पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य होता है, लेकिन इस मामले में यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। पति फारूक का मानना है कि यह मामले को छिपाने का प्रयास हो सकता है। फारूक ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि पूरी घटना संदिग्ध है और उनकी पत्नी की हत्या की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे मौत का वास्तविक कारण सामने आ सके। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी कार्यालय को यह प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है। उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में जांच शुरू करेगा और कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया अपनाएगा ताकि सच्चाई का पता चल सके।यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://ift.tt/91nK6JL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply