DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में ATM चोरी करने वालों का एनकाउंटर:कैश समेत एटीएम मशीन उखाड़ ले गए थे, देखिए एटीएम चोरी का CCTV…

मुरादाबाद में पुलिस ने एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एटीएम उखाड़ने का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एटीएम उखाड़ने वाला गिरोह कार से शहर में घूमते रहा और कई एटीएम देखे। गलशहीद क्षेत्र में गांधी नगर स्थित एटीएम को भी उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने अपनी कार गलशहीद से सिविल लाइंस क्षेत्र में घूमा दी। बिना गार्ड वाले पीएनबी के एटीएम पर पहुंच गए। यहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना 24 नवंबर की रात को हुई। अब जानिए पूरा मामला…. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास 24 नवंबर की देर रात करीब तीन बजे बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ा। दूसरे दिन सुबह दस बजे मैनेजर मिंटू कुमार ने बैंक पहुंचे तो वारदात की जानकारी हुई। चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दो बुर्का पहने हुए दो बदमाश एटीएम के अंदर घुसते हैं। पीले पट्टे से एटीएम को बांधते हैं। पट्टे के एक सिरे को बाहर खड़ी गाड़ी से बांधते हैं। इससे बाद गाड़ी से उसे खींचते हैं। गाड़ी से खींचने पर एटीएम उखड़ जाता है। फिर एटीएम को खींचकर बाहर ले जाते हैं और गाड़ी में डालते हैं। इसके बाद दिल्ली रोड की तरफ भाग गए। एटीएम मशीन में 7 लाख रुपए थे बैंक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की लोकोशेड आईसीडी शाखा का एटीएम दिल्ली हाईवे किनारे है। एटीएम में आठ लाख रुपए डाले गए थे। रोज की तरह वह बैंक पहुंचे और उन्होंने एटीएम बूथ में जाकर देखा तो एटीएम गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पता चला कि चेहरे पर नकाब लगाए बदमाश आए। बदमाशों ने पहले एटीएम के तीनों कैमरे पर स्प्रे किया। इसके बाद कैमरे कुछ भी रिकाॅर्ड नहीं कर पाए। इसी बीच बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। बैंक मैनेजर ने बताया कि चेक करने पर पता चला है कि जिस समय एटीएम मशीन को उखाड़ा गया, तब उसमें सात लाख रुपए थे। मशीन की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 42 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका बैंक मैनेजर ने बताया कि बदमाशों ने नकदी निकालने के बाद एटीएम को 42 किलोमीर दूर अमरोहा के रजबपुर में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मंगलावर को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन लाख रुपए की नकदी, वारदात में प्रयुक्त कार, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि गैंग के बाकी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।


https://ift.tt/FIxqOQ1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *