मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 2 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी वीडियो बनाकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। शिकायतकर्ता भी एक यूट्यूबर है। मुरादाबाद में जिला प्रशासन और सूचना विभाग की ढिलाई की वजह से 200 से अधिक लोग पत्रकार बनकर थाने-कचहरियों में घूम रहे हैं। इनमें से कई लोग थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी हैं। पात्रता नहीं होने के बावजूद समय-समय पर सूचना विभाग इन्हें विभिन्न सरकारी आयोजनों के पास भी जारी कर देता है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ऐसे तत्वों को पूर्व में विज्ञापन भी जारी करता रहा है।
ताजा मामले में पकड़े गए दोनों यूटयूबरों का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। दोनों लोगों को डरा धमकाकर वसूली करने के लिए बदनाम हैं। मुरादाबाद में खुद पत्रकार बताकर थाने कचहरी में घूमने वाले यूटयूबर्स की तादाद 200 से अधिक है। पकड़े गए दोनों आरोपी वीडियो और सोशल मीडिया के नाम पर लोगों को धमकाकर वसूली करने के लिए बदनाम थे। उनके खिलाफ वादी अयूब खान की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है।
कटघर थाना क्षेत्र में इस्लाम नगर तस्लीमा गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अयूब खान ने पुलिस से शिकायत की थी कि 21 नवंबर को वो घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहा था। तभी रास्ते में पंडित नगला पुलिस चौकी के पास अनवर हाउस के सामने उसे मोहम्मद आलम अंसारी(35 साल) निवासी जाहिद नगर गली नंबर 9 और केसर उर्फ बाबू (45 साल) निवासी जाहिद नगर गली नंबर-9 मिले।
आरोप है कि आरोपियों ने उसे तमंचा तानकर 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण अयूब ने मौके पर ही 3000 रुपए उन्हें दे दिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को यूट्यूबर बताते हैं और इसी पहचान का फायदा उठाकर लोगों पर दबाव बनाते थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वे पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से दोनों की गतिविधियों की पुष्टि की, जिसके बाद कटघर पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद आलम से 2000 रुपए और केसर उर्फ बाबू से 600 रुपए बरामद किए। पुलिस का कहना है कि यह रकम वसूली की ही हो सकती है। दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों पर पहले से मु0अ0सं0 0745/2025, धारा 308(5) / 115(2) / 351(3) BNS, थाना कटघर में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी निरीक्षक कटघर विनोद कुमार ने बताया कि, दोनों आरोपी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। वे लोगों पर दबाव बनाकर न सिर्फ पैसा वसूलते थे बल्कि खुद को समाज के लिए काम करने वाला यूट्यूबर बताकर लोगों को उलझाते थे। अयूब खान की शिकायत पर मामले की और ज्यादा गहनता से जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और जिन लोगों के साथ भी ऐसी घटना हुई हो, वे आगे आकर शिकायत कर सकते हैं। वहीं इस मामले में रिपोर्ट लिखाने वाले अयूब का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। वह भी इसी गैंग का पूर्व मेंबर बताया जर रहा है। रंगदारी मांगने के मामले में अयूब भी पूर्व में मझोला थाने से जेल जा चुका है।
https://ift.tt/ami04xV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply