मुरादाबाद में 10,055 जोड़ों ने सामूहिक विवाह समारोह में सात फेरे लिए। यह आयोजन सर्किट हाउस के पीछे स्थित बड़े मैदान और बुद्धि विहार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों और विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। विवाह स्थल को दो प्रमुख हिस्सों, सर्किट हाउस मैदान और बुद्धि विहार मैदान, में विभाजित किया गया था। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रवेश द्वार पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त, बड़े विवाह मंडप, भोजन स्थल, उपहार वितरण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर और परामर्श व सहायता डेस्क भी स्थापित किए गए थे। समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीमें और स्वयंसेवक भी घंटों तक सेवा में जुटे रहे। आयोजन स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। विवाह की रस्मों के दौरान नवदंपतियों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई परिवारों में खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक विवाह के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। साथ ही, ये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहायक होते हैं और दहेज प्रथा व अनावश्यक खर्चों को रोकने में भी मदद करते हैं। नवविवाहित दंपतियों को दैनिक उपयोग के उपहार, घरेलू सामग्री और विवाह प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
https://ift.tt/FTjd86Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply