मुरादाबाद में सुरजन नगर चौकी क्षेत्र के बहापुर गांव के पास सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार, बहापुर निवासी सुमन देवी (पत्नी यशपाल सिंह कश्यप) अपने बेटे विराट के साथ सुरजन नगर से घरेलू सामान लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थीं। जब वे बहापुर क्षेत्र में बने गन्ना क्रय केंद्र के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े। सुमन देवी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बेटा विराट भी घायल हो गया, जिसके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। घटना के बाद पिकअप चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज परमाण चौकी प्रभारी सत्येंद्र बालियान और एसडीएम प्रीति सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी मनोज परमाण और ब्रजेन्द्र यादव ने मीडिया को बताया कि फरार पिकअप चालक की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया है। मृतका की बेटी मनीषा और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में हर कोई इस परिवार पर टूटे दुख से स्तब्ध है और शोक व्यक्त कर रहा है
https://ift.tt/quTEzIn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply