बिजनौर के भटियाना खुशाहलपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय शिवम उर्फ शिवा पुत्र दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात शिवम का शव उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर एक गली में पड़ा मिला। शव के मुंह और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के परिवार ने शिवम की हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सील किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटनाक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित गवाहों की पहचान कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शिवम अविवाहित था और दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर से अपने घर लौटा था। उसके चचेरे भाई शुभम का शुक्रवार को लग्न समारोह होना था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। ग्रामीण और परिवारजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
https://ift.tt/Ntj7PpR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply