बाइक और मोबाइल लूट के आरोपियों की पुलिस से मंगलवार रात मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। थाना एकता पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन के साथ ही तमंचा बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस
ये मुठभेड़ मंगलवार रात को इनर रिंग की सर्विस रोड पर गढ़ी देवरी पुलिया के पास हुई। मुखबिर की सूचना पर रात में यहां वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो बाइक पर 4 संदिग्ध आते दिखाई दिए। इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायर किया। इसमें सुंदर और सूरज नाम के दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इनके पास से लूटी गई बाइक बरामद हुई है। इनके साथ दूसरी बाइक पर सवार दो और बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और तमंचा बरामद हुआ है। ACP ने ये दी जानकारी
ACP ताजगंज पियूष कांत राय ने बताया-19 नवंबर को थाना एकता क्षेत्र अंतर्गत बाइक लूटी की घटना हुई थी। इसके बाद इसी क्षेत्र में मोबाइल फोन लूट की घटना हुई। लगातार हुई लूट की इन घटनाओं के बाद थाना एकता पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया-सर्विलांस टीम और एसओजी का भी सहयोग लिया गया। मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए घेराबंदी की गई। इसमें थाना एकता पुलिस लूट के 4 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और तमंचा बरामद किया है।
https://ift.tt/fHPxhYr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply