मुजफ्फरनगर में साप्ताहिक पीठ लगाने वाले व्यापारियों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज और अभद्रता का मामला गरमा गया है। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर जिला प्रशासन और नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने मंगलवार को लगने वाली साप्ताहिक पीठ का ठेका प्रदर्शनी मैदान में दिया था। यहां गुजरात से आए व्यापारी वर्षों से पुराने कपड़े बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे। दो सप्ताह पहले प्रशासन ने अचानक प्रदर्शनी मैदान में साप्ताहिक पीठ बंद कर नुमाइश लगाने का ठेका जारी कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग की इसके बाद, व्यापारियों को नुमाइश ग्राउंड के बाहर फुटपाथ पर बैठकर अपना व्यापार जारी रखना पड़ा। आरोप है कि इसी दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने इन व्यापारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई में महिलाएं और बुजुर्ग व्यापारी भी घायल हुए। व्यापारियों का सामान भी सड़क किनारे फेंक दिया गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। इस घटना के बाद, प्रभावित व्यापारियों ने हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा से संपर्क किया। पाहुजा सभी परिवारों को साथ लेकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। पाहुजा के मुताबिक, जब उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को पूरी घटना बताई, तो उन्होंने व्यापारियों से उनके मूल निवास के बारे में पूछा। व्यापारियों द्वारा गुजरात का निवासी बताए जाने पर, नगर मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर उन्हें गुजरात लौट जाने की सलाह दी। प्रहलाद पाहुजा ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील, अमानवीय और संविधान के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को भारत के किसी भी राज्य में व्यापार और आजीविका चलाने का मौलिक अधिकार है।
https://ift.tt/0ik62TA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply