DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई:दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, कार का अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर

मुजफ्फरनगर के शामली-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा-बरला रोड पर हरिद्वार से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और इंजन बाहर निकल आया। कार में तीन युवक सवार थे। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल यूपी डायल-112 और थाना छपार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान वंश कश्यप (लगभग 25 वर्ष) पुत्र खड़क सिंह और राहुल कश्यप (लगभग 23 वर्ष) पुत्र रमेश चंद कश्यप के रूप में हुई है। ये दोनों हरिद्वार (उत्तराखंड) के दौलतपुर, थाना बहादराबाद के निवासी थे। कार चला रहा गौरव कश्यप पुत्र देवदास, निवासी रामनगर कॉलोनी, हरिद्वार गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बसेड़ा से बरला की ओर तेज गति से जा रही थी। अंधेरा और सड़क पर कुछ दूरी पर गड्ढे होने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई। थाना छपार प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल गौरव कश्यप का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और वे हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।


https://ift.tt/Bhfozaq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *