उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-58, मेरठ रोड, जानसठ रोड और भोपा रोड समेत जिले की सभी प्रमुख सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का इस्तेमाल करते हुए धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह 6 बजे से ही कोहरा इतना घना था कि चालकों को आगे का रास्ता स्पष्ट नहीं दिख रहा था, जिससे उन्हें बार-बार रुकना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर यातायात धीमा रहा, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ छोटे-मोटे हादसे होने की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नवंबर माह में पिछले कई वर्षों में इतना घना कोहरा नहीं देखा गया था। सुबह का तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड में भी वृद्धि हुई। कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में ही रहे। बाजारों में देर तक सन्नाटा पसरा रहा, दुकानें देर से खुलीं और स्कूल जाने वाले बच्चे भी देरी से निकले। कई स्कूल बसें भी अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही थीं। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, रात और सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है। विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, फॉग लाइट का उपयोग करें, गति धीमी रखें और वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
https://ift.tt/c54LGbW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply