मुजफ्फरनगर के छपार-रोहाना मार्ग पर देर रात पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत और क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर मिश्रा के निर्देशन में चल रही चेकिंग के दौरान हुई। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और जंगल की ओर भागने लगा। भागने के दौरान उसकी बाइक फिसल गई। इसके बाद आरोपी ने ट्यूबवेल की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी शादाब पुत्र अजीज, निवासी सुजडू, खालापार के पैर में गोली लगी। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस के साथ एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश शादाब को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, शादाब पर लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई थानाध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस टीम द्वारा की गई।
https://ift.tt/304DRWt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply