मुजफ्फरनगर के खतौली में बुधवार सुबह बुढ़ाना रोड स्थित आलू मिल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान सद्दीकनगर निवासी नसीर अहमद के पुत्र इस्लामुद्दीन के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश बघेल और कस्बा इंचार्ज तेजवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया। इस दौरान दो स्कूटर सवार बाल-बाल बच गए। मृतक इस्लामुद्दीन के भाई अहसान ने ट्रक रुकवाने का प्रयास किया और कार्रवाई की मांग करते हुए ट्रक के नीचे बैठ गए। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर ट्रक चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग उठाई है। इस दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान अहमद कासमी, पूर्व सभासद डॉ. अथर और नगर के कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवैध रूप से गन्ना ढोने वाले ओवरलोड ट्रकों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/bR61kuE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply