हमीरपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। विवाह में अव्यवस्थाओं के कारण जलपान काउंटर पर अचानक भगदड़ मच गई। नाश्ते के दौरान लोगों ने आलू बड़ा और चिप्स के पैकेट लेने पहुंचे। इस दौरान एकसाथ पूरी भीड़ टूट पड़ी। महिला-पुरुष और बच्चे चिप्स के पैकेट को लूटने को लेकर एक-दूसरे पर गिर पड़े। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग चिप्स के पैकेट लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवाह सम्मेलन में कुल 383 जोड़ों की शादी का आयोजन था। मामला राठ कस्बे में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय के खेल प्रांगण का है। पहले देखें, 3 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला राठ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें 383 जोड़ों का विवाह था। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 380 जोड़ों ने वरमाला डालकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। वहीं तीन मुस्लिम जोड़ों ने भी निकाह कबूल करते हुए एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना। इसके बाद अधिकारी मौके से निकल गए। शादी के बाद नाश्ते बंटना शुरू हुआ। नाश्ते के दौरान लोगों ने आलू बड़ा और चिप्स के पैकेट लूटकर ले जाने शुरू कर दिए। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोग चिप्स के पैकेट लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक दूल्हा भी चिप्स का पैकेट लूटते दिखा। लूटने के दौरान एक-दूसरे पर गिरे लूटने के बाद महिलाएं और पुरुष मौके पर ही खाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ महिलाओं के हाथ में कई आलू बड़ा दिखा। जिसे घर ले जा रही थी। वहीं भीड़ चिप्स का पैकेट लूटने के बाद घर की ओर रवाना हो गए। इसी दौरान हुई अफरा-तफरी में एक मासूम बच्चे का हाथ गर्म चाय में गिर गया, जिससे वह झुलस गया। भगदड़ के समय किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी नजर नहीं आई। समारोह के बीच जलपान काउंटर पर हुई भगदड़ के बाद लोगों ने वहां रखा पूरा जलपान लूट लिया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ………………. ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए:बोले- अब मानसिक गुलामी से मुक्ति का लक्ष्य; इसने राम को भी काल्पनिक बता दिया अयोध्या का राम मंदिर आज संपूर्ण हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/ABMyic6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply