मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक बार फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बार उनका दौरा पूरी तरह निजी रहेगा। सीएम सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस पंकज मित्तल के बेटे विनायक मित्तल के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर आएंगे। शाम पांच बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शनिवार शाम 4:50 बजे प्रयागराज आएंगे। आगमन के बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे, जहां वे जस्टिस मित्तल के परिवार से मुलाकात कर शुभकामनाएं देंगे। विवाह कार्यक्रम में न्यायपालिका, प्रशासन और कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की है। प्रशासन अलर्ट, देर तक होती रही तैयारियां सीएम योगी विवाह समारोह में लगभग एक घंटे तक शहर में रुकेंगे, इसके बाद वे 5:55 बजे यहां से प्रस्थान कर जाएंगे। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। पुलिस व प्रशासन के आला अफसर शुक्रवार देर शाम तक सुरक्षा व प्रशासनिक तैयारियों में लगे रहे। 22 दिसंबर को आए थे, मेले की तैयारियों का लिया था जायजा इससे पहले, मुख्यमंत्री 22 नवंबर को प्रयागराज आए थे, जब उन्होंने माघ मेला–2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया था और मेला क्षेत्र में गंगा-पथ, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की थी। सीएम का यह दौरा निजी होने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।
https://ift.tt/RP8rnUY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply