DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर में पिता-डॉक्टर बेटे समेत 4 की मौत:काशी में इलाज कराने ले जा रहा था, 2 लोगों को रौंदते हुए कंटेनर में घुसी कार

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में पिता और डॉक्टर बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले 2 लोगों को रौंदा। फिर हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया। करीब 50 मीटर तक कार के टुकड़े बिखर गए। हादसे में प्रयागराज के रहने वाले श्याम कृष्ण यादव (55) और उनके डॉक्टर बेटे अनुराग (22) की मौत हो गई। अन्य 2 मृतकों में कंटेनर ड्राइवर अजित कुमार और क्लीनर सरोज हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जैसे-तैसे रेस्क्यू करके पिता-बेटे को कार से निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे कछवा थाना क्षेत्र में कटका गोदाम के पास हुआ। शुरुआती जांच में हादसे की दो वजहें सामने आ रही हैं। पहली- कोहरा और दूसरी- झपकी। पुलिस ने कहा कि कार की स्पीड तेज थी। कार सड़क पर खड़े 2 लोगों को रौंदते हुए कंटेनर में जा घुसी। हादसे की 6 तस्वीरें… पूरा हादसा सिलसिलेवार…. प्रयागराज की सोराव थाना क्षेत्र दौलतपुर खरगापुर गांव के रहने वाले श्याम कृष्ण कैंसर पीड़ित थे। वह प्राइवेट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते थे। श्याम कृष्ण का बड़ा बेटा अभिनव कृष्ण मुंबई में सीबीआई इंस्पेक्टर हैं। छोटा बेटा अनुराग होम्योपैथिक डॉक्टर था। श्याम कृष्ण की वाराणसी में कीमोथैरेपी होनी थी। शुक्रवार सुबह डॉक्टर बेटा अनुराग पिता को कार से लेकर निकला। कार अनुराग खुद चला रहा था, बगल में पिता बैठे थे। घर से 65 किमी दूर नेशनल हाईवे-91 पर कछवा इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। कार कंटेनर चालक और क्लीनर को रौंदते हुए कंटेनर में घुस गई। कार का अगला हिस्सा इस कदर कंटेनर में घुसा कि उसे बाहर निकालने में पुलिस को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। कंटेनर को क्रेन से हटवाया। फिर जाकर कार से दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। बेटी और नातिन ने लाश देखी तो फूट-फूटकर रोईं
श्याम कृष्ण की बेटी मीनू यादव मऊ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही हैं। उनके पति अभिषेक यादव भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य हैं। वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों लाशों को पुलिस ने गाड़ी में रख दिया था। पिता और भाई की लाश देखकर बेटी मीनू फूट-फूटकर रोने लगीं। आसपास के लोगों ने उन्हें जैसे-तैसे संभाला। दामाद अभिषेक यादव ने कहा- मेरे ससुर श्याम कृष्ण यादव को कैंसर था। उनका एक ऑपरेशन हो चुका था। गला कटा होने के बावजूद वे पीसीएस-जे की तैयारी करने वाले छात्रों को अंग्रेजी की ट्यूशन देते थे। वहीं, नातिन अनुष्का भी गाड़ी पकड़कर खूब रोई। रोते हुए कहा- नाना ने कल ही वीडियो कॉल पर मुझसे एक घंटे बात की थी। लास्ट स्टेज कैंसर का 2 साल पहले ऑपरेशन हुआ था। मुझे कल भी ऑनलाइन पढ़ाया था। मुझे नहीं पता था कि आज मेरे नाना इस हालत में मुझे देखने को मिलेंगे। प्रत्यक्षदर्शी बेटू सिंह ने बताया- सड़क किनारे कंटेनर खड़ा करके क्लीनर और ड्राइवर रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी स्विफ्ट कार दोनों को रौंदते हुए कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे। ——————– ये खबर भी पढ़ें बजरी भरा डंपर कार पर पलटा, 7 की मौत, सहारनपुर में गाड़ी पिचककर 2 फीट रह गई यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में 4 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार तेज होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया। डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की बची। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/rB0Dfce

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *