DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मालिनी व उदित नारायण के भजनों से गूंजा राममंदिर:भक्ति का ऐसा रस घोला कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे

श्रीराम मंदिर परिसर में भक्ति, संगीत का अद्वितीय संगम हुआ। धर्म ध्वजारोहण के पावन अवसर पर आयोजित मंगल-स्वस्ति गान ने पूरे परिसर को दिव्य वातावरण से भर कर दिया। देशभर से आए मशहूर कलाकारों ने अपनी आवाज में भक्ति का ऐसा रस घोला कि श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो उठे। बॉलीवुड के प्रख्यात गायक उदित नारायण ने श्रीराम चरितमानस के चयनित पदों को अपनी सौम्य व सुरीली वाणी में प्रस्तुत किया, तो पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अवधी और ब्रज के राम-भक्ति गीतों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय कर दिया। चेन्नई की रंजनी गायत्री, पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने भी संत परंपरा में रचित मंगलाचरण और स्तोत्रों का गायन कर भारत की बहुरंगी रामकथा परंपरा को एक स्वर में बांध दिया। ढ़ाई घंटे तक हुए इस गान ने मेहमानों को अभिभूत किया। इस संगीत महायज्ञ का समन्वयन अयोध्या की सांस्कृतिक परंपरा के ज्ञाता और देश के प्रसिद्ध साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने किया है,जिनके निर्देशन में रामकथा-संगीत की सर्वश्रेष्ठ रचनाएं एक मंच पर अपने दिव्य रूप में प्रकट हुईं। श्रद्धालुओं ने इसे “अयोध्या का अब तक का सबसे दिव्य संगीत अनुभव” बताया। पीएम ने भारत दर्शन के म्यूरल देखे : ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर में स्थापित ‘भारत दर्शन’ के भव्य म्यूरल का अवलोकन किया। परकोटा के अंदर अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित म्यूरल देश की सांस्कृतिक एकता, लोकपरंपराओं और रामकथा से जुड़े विविध प्रदेशों की कला-शैलियों को दर्शाते हैं। म्यूरल का स्केच बनाने वाले प‌द्मश्री वासुदेव कामत व अयोध्या राज परिवार के सदस्य यतींद्र मिश्र ने पीएम नरेंद्र मोदी को म्यूरल का भाव इसकी पटकथा की जानकारी दी। पीएम ने म्यूरल के पटकथा की प्रशंसा की।


https://ift.tt/OXU6NZ3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *