प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर तीन जनवरी से माघ मेले की शुरूआत हो रही है। एक तरफ जहां जमीन समतलीकरण का कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब 2 दिसंबर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। मेला प्राधिकरण सबसे पहले संतों को जमीन उपलब्ध कराएगा। 2 से 4 दिसंबर तक दंडी स्वामी नगर (दंडी बाड़ा), 5 व 6 दिसंबर को आचार्य स्वामी नगर (आचार्यबाड़ा) व 7 से 9 दिसंबर तक खाक चौक के संतों को माघ मेले के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। हालांकि शेष संस्थाओं और प्रयागवाल को भूमि व सुविधाओं के लिए अभी समय निर्धारित नहीं किया गया है। प्रयागवाल ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन इसे लेकर प्रयागवाल सभा ने नाराजगी जाहिर की है। इनका कहना है कि तीर्थ पुरोहितों के लिए भूमि आवंटन की तारीख तय नहीं है। ऐसे में कल्पवासी सबसे पहले मेले में पहुंचते हैं और उनकी व्यवस्था तीर्थ पुरोहितों को ही करनी है। ऐसे में उन्हें शिविर के लिए भूमि कब आवंटित की जाएगी यह पता ही नहीं है। प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय व महामंत्री असीम भारद्वाज की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। इन मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन तीर्थ पुराेहितों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही सुविधा आवंटन भी किया जाए। प्रयागवाल तख्त पर यात्री की सुविधा से दृष्टि से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगा। तीर्थ पुरोहितों की भूमि सुविधा में और वृद्धि की जाए। प्रयागवाल सदस्यों को पहचान पत्र जारी किया जाए ताकि मेले में आवागमन में असुविधा न होने पाए। मां गंगा पूजन और मेला अवधि में मुख्य यजमानों की पूजन मात्र तीर्थ पुरोहितों से कराई जाए। कल्पवासियों के लए शौचालय, नल व बिजली कनेक्शन आदि निशुल्क प्रदान की जाए।
https://ift.tt/rsBFl8E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply