महाकुंभ के बाद इस बार माघ मेला 2026 को भी उसी स्तर की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था के तहत आयोजित करने की तैयारी है। अधिकारियों के अनुसार इस बार माघ मेले में सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट पूरी तरह कुंभ मॉडल पर आधारित होगा।
पिछले माघ मेले की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा फोर्स
इस बार मेले में कुल 10,000 सुरक्षा बल लगाया जा रहा है। यह पिछले माघ मेले से करीब 30% ज्यादा है। यह माघ मेला इतिहास में पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मैदान में उतारे जा रहे हैं। इसमें पुलिस के साथ ही फायर, पैरामिलिट्री फोर्स, फ्लड रिलीफ टीमें, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ समेत अन्य बल शामिल हैं। बात करें तो महाकुंभ में 42,000 जवानों की तैनाती हुई थी। अब उसी प्रणाली को छोटे पैमाने पर माघ मेले में दोहराया जा रहा है।
D+1 और D–1 प्लान क्या है?
भीड़ व ट्रैफिक प्रबंधन के लिए इस बार माघ मेले में महाकुंभ की ही तर्ज पर D+1 और D–1 प्लान भी लागू किया जाएगा। यह प्लान मुख्य स्नान पर्वों के लिए लागू की जाएगी। इस प्लान का उद्देश्य यह है कि मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ के भारी दबाव के बाद भी शहर व मेला क्षेत्र में यातायात सुचारू रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित रहे। D–1 (एक दिन पहले):
मुख्य स्नान से एक दिन पहले ही शहर में और मेला क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा ताकि आने वाली भीड़ को सुरक्षित मार्ग मिल सके। D-डे (मुख्य स्नान का दिन):
पीक डे यानी मुख्य स्नान दिवस पर पूरे शहर, मेला क्षेत्र और आसपास की प्रमुख सड़कों पर भीड़ रोकने और दिशा बदलने के लिए सख्त ट्रैफिक कंट्रोल लागू रहेगा। D+1 (एक दिन बाद):
स्नान के अगले दिन भी शहर में वही डायवर्जन और कंट्रोल जारी रहेंगे, ताकि स्नान के बाद लौट रही भीड़ को व्यवस्थित रूप से बाहर निकाला जा सके।
कंटीजेंसी प्लान भी बनाए गए इसके अलावा महाकुंभ की तरह ही इस बार आपात स्थतियों में क्राउड मैनेज करने के लिए कंटीजेंसी प्लान भी बनाए गए थे। महाकुंभ में कई बार इन्हीं कंटीजेंसी प्लान के जरिए व्यवस्था संभाली गई। इसके तहत किसी मार्ग पर भीड़ बढ़ने पर वैकल्पिक रास्ते सक्रिय होंगे। भीड़ को दूसरे मार्गों की ओर भेजा जाएगा। 50 ड्रोन कैमरों से एरियल निगरानी मेले की सुरक्षा हाईटेक रखने के लिए इस बार 50 ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएंगे। ड्रोन के जरिए पूरे मेला क्षेत्र का एरियल व्यू सर्विलांस किया जाएगा आईट्रिपलसी में रियल-टाइम मॉनिटरिंग भीड़ की किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई
https://ift.tt/vkLYfMg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply