आगरा में एक मां अपनी 1 महीने की बच्ची को सड़क पर फेंककर भाग गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। उसे आस-पास के कुत्तों ने घेर रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में बच्ची की बुआ भी आ गई। बुआ ने कहा- अब मैं इसको किसी को नहीं दूंगी। पूछताछ के बाद बच्ची को उसके हवाले कर दिया गया। सीसीटीवी में एक नकाबपोश महिला बच्ची को छोड़कर जाते दिखी है। घरवाले उसे बच्ची की मां बता रहे हैं। घटना थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की है। अब पढ़िए पूरा मामला इंद्रा ज्योति नगर शाहदरा में देवेंद्र रहते हैं। उनकी पत्नी सोना ने बताया- मेरे भाई कपिल ने पहले से शादीशुदा ज्योति से 2 साल पहले शादी की थी। वह हलवाई का काम करता है। ज्योति का एक 5 साल का बेटा भी है। करीब एक महीने पहले भाभी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। भाई-भाभी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। इसी वजह से भाभी गुस्सा थी। आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे चेहरा ढंककर बच्ची को गीतांजलि हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे छोड़ दिया और चली गई। इतनी ठंड में बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया। इसके बाद से भाभी का कुछ पता नहीं कि वह कहां गई है। नवजात को आवारा कुत्तों ने घेर लिया था
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- नवजात को आवारा कुत्तों ने घेर रखा था। कुत्तों के बीच तड़पती मासूम को देखकर लोगों ने शोर मचाया। बबीता, गुड़िया और चाय विक्रेता रमेश चंद ने कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई। तब तक बच्ची के शरीर पर जख्मों के निशान आ चुके थे। जख्मी हालत में थी बच्ची
घटना की सूचना मिलते ही बच्ची की बुआ सोना मौके पर पहुंची। नम आंखों के साथ उसने जख्मी हालत में बच्ची को अपनी गोद में ले लिया। सूचना मिलने पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बुआ ने कहा- अब बच्ची किसी को नहीं देंगे
बच्ची की बुआ सोना और फूफा देवेंद्र ठाकुर ने साफ कहा कि अब वे मासूम को किसी भी हाल में किसी को नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जिस मां ने नवजात को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे। बुआ-फूफा का कहना है कि अगर बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया- शाहदरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह और अरविंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। प्रारंभिक जांच में एक नकाबपोश महिला ने जानबूझकर बच्ची को सड़क पर छोड़ा है। फिलहाल एक महीने की मासूम को उसकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी महिला की तलाश कर रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ———————- ये खबर भी पढ़ें… दरोगा-जवान को पीटा, धमकाया; प्रयागराज में खुद को मंत्री का समर्थक बता रहे प्रॉपर्टी डीलर का भौकाल प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ का समर्थक बताते हुए दरोगा और सिपाही को पीट दिया। कहा- मंत्री तुम लोगों की खबर लेंगे। शुक्रवार रात कार की टक्कर की वजह से दो गुटों में झगड़ा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/gICf3LK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply