कानपुर देहात में पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक 12 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। बच्चा अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आलमीन (12 वर्ष), पुत्र साहब आलम, निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज, अपनी मां शमीमा बेगम के साथ ननिहाल हरदुआ, थाना भोगनीपुर आया था। मां की डांट के बाद वह अचानक घर से लापता हो गया। सूचना मिलते ही चौकी जैनपुर, थाना अकबरपुर पुलिस सक्रिय हो गई। चौकी प्रभारी सौरभ राणा और चौकी प्रभारी जिला अस्पताल सोमवीर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राजू त्यागी, सोनू कुशवाह, शिशुपाल सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, विनय सिसोदिया और इंद्रदेव की टीम ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की। ग्राम हरदुआ के निवासियों ने भी पुलिस की खोजबीन में सहयोग किया। लगातार तलाश के बाद, पुलिस टीम ने मोहम्मद आलमीन को नवीपुर रोड, थाना अकबरपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया। बच्चे को वापस पाकर परिवार में खुशी का माहौल था। स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
https://ift.tt/rRpzdmG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply