बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला और उसके भाई पर अपनी ही विवाहित बेटी को बेचने का गंभीर आरोप लगा है। शादीशुदा महिला को मां और भाई मिलकर हरियाणा के व्यक्ति को 1,38,000 रुपए में बेच दिया। चित्रकूट से महिला को लेकर 20 नवंबर को बांदा पहुंचे। इसके बाद एक मंदिर में व्यक्ति के साथ शादी कराकर भेज दिया। शादी होने के बाद मां और भाई वहां से चले गए। जिसके बाद महिला को कृष्ण कुमार लेकर जा रहा था। तभी महिला कोतवाली के पास से जाते हुए भाग कर कोतवाली के अंदर पहुंच गयी। हालांकि उसके पीछे पति भागने लगा। महिला जैसी ही कोतवाली के अंदर जाने पर युवक मौके से भाग गया। महिला कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। जिसके बाद आरोपी मां-भाई और युवक के खिलाफ FIR लिखवाई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी मां और भाई फरार बताए जा रहे हैं। फरार आरोपी मां और भाई की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पढ़िए पूरा मामला…
दरअसल चित्रकूट के मानिकपुर डाडापुर निवासी पीड़िता ने 22 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां मुन्नी और भाई जयनारायण उसे जबरन बांदा लेकर आए। इसके बाद हरियाणा के पलवल निवासी कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति को 1,38,000 रुपए में बेच दिया। इसके बाद उसकी जबरन शादी भी करा दी। जबकि वह पहले से विवाहित है। युवती की पहली शादी 2 साल पहले बिहार में आदित्य नाम के युवक के साथ हुई थी। युवती 10 दिन पहले मायके आई हुई थी। जिसके बाद उसकी मां और भाई ने मिलकर हरियाणा में रहने वाले एक युवक के साथ कर दी थी। 20 नवंबर को उसकी मां और उसका भाई बांदा आकर बबेरू कोतवाली के मंदिर में शादी कराई थी। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे बेचने के लिए उसकी मां और भाई ने उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया। ताकि पहचान छिपाई जा सके। शिकायत मिलते ही AHTU की टीम सक्रिय हुई और पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए। साथ ही उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक मेलिसा टॉक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बांदा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर हरियाणा के रहने वाले कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण कुमार पर पीड़िता को खरीदने का आरोप है। सहायक एसपी ने बताया कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा होने के कारण पुलिस सभी संभावित कड़ी की जांच कर रही है। फरार आरोपी मां और भाई की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये भी पढ़ें… अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए:बोले- अब मानसिक गुलामी से मुक्ति का लक्ष्य; इसने राम को भी काल्पनिक बता दिया अयोध्या का राम मंदिर आज संपूर्ण हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/fBLZ1oD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply