DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महोबा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर:बीजेपी नेताओं और नागरिकों ने दिया एकता का संदेश

महोबा शहर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला प्रभारी संजीव शृंगऋषि और राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। यह एकता यात्रा कीरत सागर स्थित राकेश चौरसिया स्मारक से शुरू हुई। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके बताए एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस अवसर पर बीजेपी प्रभारी संजीव शृंगऋषि ने कहा कि सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे, जिन्होंने 563 रियासतों का विलय कर देश को एक मजबूत और अखंड राष्ट्र का स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने उनकी जयंती को राष्ट्रीय उत्सव का रूप दिया है। शृंगऋषि ने बताया कि देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान से अवगत कराना और उनमें राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। महोबा में निकाली गई इस एकता यात्रा में युवाओं और स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।


https://ift.tt/Na6Q5qC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *