महोबा के पवा गांव में 4 दिन से लापता किसान पन्नालाल का शव बुधवार को खेत में एक पेड़ से लटका मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अत्यधिक बारिश से फसल बर्बाद होने और लगभग 5 लाख रुपये के कर्ज के बोझ के कारण किसान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पवा गांव में शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। परिजनों में शोक का माहौल बन गया। पन्नालाल पिछले चार दिनों से घर से लापता थे, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गई थीं। इसके बाद, किसान मूंगफली की फसल भी समय पर नहीं बो पाया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था। ग्रामीणों का लगभग 5 लाख रुपए का कर्ज भी उस पर था। जिसके चलते वह गंभीर आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। परिजनों, जिनमें जितेंद्र, हुकुम और मनोज शामिल हैं, ने बताया कि पन्नालाल के पास लगभग 8 बीघा कृषि भूमि थी। वह कुछ जमीन बटाई पर लेकर भी खेती करता था। पिछले कुछ महीनों में लगातार हुई भारी और बेमौसम बारिश ने उसकी खेती को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। खराब आर्थिक हालात और कर्ज के बोझ ने किसान को चिंता और अवसाद में धकेल दिया था। परिजनों के अनुसार, पन्नालाल पिछले कुछ समय से बहुत चुप रहने लगा था और हमेशा परेशान दिखाई देता था। चार दिन पहले घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थक-हारकर परिजन गांव के खेत-खलिहानों में उसकी तलाश कर रहे थे, तभी बुधवार को झाड़ियों के पास पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला।
https://ift.tt/wASIn2t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply