महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है।पीड़िता ने बताया कि यह घटना शाम के समय हुई, जब वह अपने खेत पर अकेली काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक मौके पर पहुंचा और उसे जबरन पकड़ लिया। महिला के अनुसार, आरोपी काफी समय से उस पर गलत नजर रख रहा था और उसी मंशा के तहत खेत में पहुंचकर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के शोर मचाने पर उसका देवर खेत की ओर दौड़ा। आरोपी उसे पकड़ने की कोशिश करने पर धमकाते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल पनवाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, उसका आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की इस उदासीनता से हताश होकर पीड़िता सोमवार को अपने परिजनों के साथ महोबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। वहां उसने विस्तृत शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। एसपी कार्यालय में महिला ने अधिकारियों को बताया कि आरोपी लंबे समय से उस पर गलत नजर रखता था और दिनदहाड़े खेत में उसे जबरन पकड़ा। पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने न तो कोई गिरफ्तारी की और न ही घटना की सही तरीके से जांच की। पीड़िता ने एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है। इस मामले में पनवाड़ी थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/saeurT4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply