महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पठारी कुईया के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में कुल तीन वाहन आपस में टकरा गए। यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन पनवाड़ी की ओर से अनियंत्रित होकर महोबा की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के भरवारा गांव से कुलपहाड़ की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित चार पहिया वाहन एक पिकअप से भी जा टकराया, जो दहेज का सामान लेकर जा रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार कुलपहाड़ निवासी चरणदास के पुत्र पुष्पेंद्र (भतीजा) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, उसके चाचा मुन्ना (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। चार पहिया वाहन में सवार झांसी के हसारी निवासी दीपेंद्र कुमार पुत्र हरी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन में सवार एक अज्ञात युवक और पिकअप का चालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस, पनवाड़ी थाना पुलिस और यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची। पनवाड़ी पुलिस ने मृतक पुष्पेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए कुलपहाड़ अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया और यातायात सामान्य करने का प्रयास किया।
https://ift.tt/Q9CHUgX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply