महोबा जिले के जैतपुर सहकारी समिति में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को खाद लेने पहुंचे किसानों को पर्याप्त यूरिया न मिलने पर हंगामा हुआ और लाइन में लगे किसान आपस में भिड़ गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जैतपुर सहकारी संघ पूर्ति भंडार लिमिटेड में करीब डेढ़ हजार किसान यूरिया खाद लेने पहुंचे थे। हालांकि, केवल 500 बोरी यूरिया ही उपलब्ध थी, जिसके बाद कूपन सिस्टम लागू किया गया। इससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच झड़प और मारपीट शुरू हो गई। किसानों का कहना है कि डीएपी खाद के वितरण के बाद अब गेहूं, मटर और चना जैसी रबी की फसलों के लिए यूरिया की आवश्यकता बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन और सहकारी संघ पर यूरिया की आपूर्ति में देरी का आरोप लगाया है। वहीं, सहायक निबंधक ने यूरिया की कमी से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार महेश पांच ट्रकों के माध्यम से 52 गोदामों तक यूरिया की आपूर्ति कर रहा है। स्थानीय किसान धर्मेंद्र सिंह राजपूत और राज बहादुर ने खाद की कालाबाजारी को भी एक बड़ी वजह बताया है, जिससे भीड़ और आपसी झगड़े बढ़ रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि रबी की फसलों को कोई नुकसान न हो। यह स्थिति कृषि उत्पादन और किसानों की मेहनत दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है, जिस पर प्रशासन को तत्काल प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
https://ift.tt/sZAk6zM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply