महोबा शहर के राठ चुंगी इलाके में पुलिस प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। एक नव-निर्मित मकान की जमीन से निकली विशालकाय चट्टान को तोड़ने के लिए मकान मालिक द्वारा बिना सूचना के घनी आबादी के बीच विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा था। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और देर रात मौके पर पहुंचकर भवन निर्माण का कार्य रुकवा दिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मकान मालिक ने चट्टान में डायनामाइट लगाकर विस्फोट की पूरी योजना तैयार कर ली थी। घनी आबादी के बीच इस तरह के विस्फोट से बड़ी जनहानि और संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका थी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि महोबा कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों या दोषियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में तुरंत सूचना दें और किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। महोबा पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे किसी भी घातक प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/19SRgvj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply