महोबा रोडवेज विभाग ने ठंड के मौसम में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। महोबा डिपो की सभी 137 बसें, जिनमें 15 अनुबंध और 122 निगम बसें शामिल हैं, को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। विभाग ने बसों में वाइपर, फॉग लाइट, वेदर लैंप, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी डोर और सुरक्षित सीटिंग जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त किया है। इसका उद्देश्य कोहरे और शीतलहर के बीच भी यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखना है। महोबा रोडवेज डिपो प्रभारी प्रवीण कुमार ने बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुष्टि की कि सभी बसें ठंड और कोहरे के मानकों के अनुरूप फिट हैं। वाइपर, अग्निशमन यंत्र और वेदर लैंप पूरी तरह कार्यरत पाए गए। प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी चालक और परिचालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे तेज गति से वाहन न चलाएं और ओवरटेक करने से बचें। हादसों की आशंका कम करने के लिए चालकों को प्रतिदिन काउंसलिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मथुरा जाने वाले चालक प्रियांशु सक्सेना, जो 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं, ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में फॉग लाइट, नए वाइपर लगाए गए हैं और टूटे हुए शीशों की मरम्मत की गई है। इससे चालक दल को भी राहत मिली है। महोबा से दिल्ली रूट पर बस चलाने वाले चालक बबलू ने कहा कि कोहरा सफर में सबसे बड़ी चुनौती और दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होता है। हालांकि, विभाग द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों से स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन दरवाजा और अग्निशमन यंत्र पूरी तरह दुरुस्त हैं। साथ ही, टूटे हुए कांच बदलकर यात्रियों को हवा से बचाने के लिए बसों को सुरक्षित बनाया गया है। महोबा डिपो ने स्पष्ट किया है कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी सुरक्षा मानकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि हर यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
https://ift.tt/Y3rUBIE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply