महेंद्रगढ़ जिले के नीरपुर-लहरोदा बाईपास पर नीरपुर से थोड़ा आगे सर्विस लाइन पर टैंपो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं एक भाई प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के रहने वाले तीन सगे भाई करीब 30 वर्षीय दीपक, नरेश और नंदू पुरानी रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ रहते हैं। वे शादी ब्याह में स्नेक्स बनाने का काम करते हैं। बीते कल वे स्नेक्स का काम करके वापस टैंपो में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान टैंपो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे भाई नंदू को हल्की चोटें आई हैं। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल भेजा। लेकिन दीपक को बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले आए। शादीशुदा था मृतक दीपक शादीशुदा था तथा उसके छोटे बच्चे हैं। जिनमें एक की लड़के की उम्र करीब 6 साल और दूसरे की उम्र करीब 3 साल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। फरार ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश जारी है।
https://ift.tt/7S4VLF3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply