फतेहपुर जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में, जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला बीएलओ से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह घटना धौरहरा गांव की है, जहां की निवासी आशा देवी (49), पत्नी जगबदन सिंह, आंगनबाड़ी में बीएलओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 11 दिसंबर को पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य कर रही थीं। इसी दौरान गांव का एक युवक भइयालाल, पुत्र रतनलाल, शराब के नशे में उनके पास आया। उसने अपने परिवार के बच्चों के नाम फॉर्म में होने के बारे में पूछा। जब आशा देवी ने बताया कि अभी नाम नहीं हैं और बाद में चढ़वाने की प्रक्रिया बताई जाएगी, तो भइयालाल भड़क गया। भइयालाल ने एसआईआर फॉर्म छीनने का प्रयास किया, अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया। पुलिस ने आशा देवी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी भइयालाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 221, 352 और 251(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।
https://ift.tt/mZrPjz5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply