फिरोजाबाद। एसआईआर कार्य के दौरान बुधवार दोपहर एक बीएलओ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बीएलओ का हाल जाना है। जानकारी के अनुसार, बीरी सिंह इंटर कॉलेज, कस्बा टूंडला में ड्यूटी पर तैनात नीलम (40 वर्ष), पत्नी रामसिंह, निवासी शिवपुरी कॉलोनी, टूंडला, को तेज चक्कर आया और वे अस्वस्थ महसूस करने लगीं। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर बाबू हसन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीलम को पुष्पा एन्क्लेव, टूंडला स्थित आयुष्मान प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनका इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि नीलम का रक्तचाप (बीपी) अचानक बढ़ जाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल पहुंचे एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने भर्ती बीएलओ से उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। डॉक्टर के मुताबिक बीएलओ की हालत सामान्य है। ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की वजह से चक्कर आ गए थे।
https://ift.tt/81qlD6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply