सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब घरेलू विवाद से क्षुब्ध एक महिला ने कथित तौर पर बैटरी में भरा तेजाब पीकर जान दे दी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाए जाने के बावजूद महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की मौत के बाद मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी 25 वर्षीय संगीता का विवाह करीब 5 वर्ष पूर्व विमलेश के साथ हुआ था। बताया जाता है कि बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। परिजनों के अनुसार रात में विवाद बढ़ा, लेकिन मामला शांत हो गया। इसके बाद गुरुवार सुबह पति विमलेश खेत पर काम करने के लिए चला गया। इसी दौरान संगीता ने घर में रखी बैटरी से तेज़ाब निकालकर पी लिया। परिवार के सदस्यों को जब महिला की हालत बिगड़ती दिखाई दी, तो उन्होंने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान संगीता की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक तेज़ाब के सेवन से महिला के आंतरिक अंग बुरी तरह झुलस गए थे, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही कमलापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद से उपजे तनाव में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
https://ift.tt/SXJ0WQU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply