लखीमपुर खीरी के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई में अव्यवस्थाएं सामने आईं। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में संबंधित जांच अधिकारी (आईओ) मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर आयोग सदस्य ने नाराज़गी व्यक्त की। अर्चना मजूमदार ने प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनसुनवाई को मज़ाक नहीं बनाया जा सकता। आयोग सदस्य ने ज़ोर देकर कहा कि यदि शिकायतों का निचले स्तर पर समय पर निस्तारण हो जाता, तो महिलाओं को यहाँ तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसी बीच, जब मीडिया कर्मियों ने आयोग सदस्य द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। विभागीय लापरवाही उजागर होने की आशंका के चलते तुरंत मीडिया को जनसुनवाई कक्ष से बाहर कर दिया गया। बाद में प्रशासन की ओर से केवल ब्रीफिंग देने की बात कही गई। महिलाओं की शिकायतें गंभीर प्रकृति की होने के बावजूद, जनसुनवाई में प्रशासनिक उदासीनता और पारदर्शिता पर उठे सवाल दिनभर चर्चा का विषय बने रहे।
https://ift.tt/aFHs7ki
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply