कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम डगऊ नगरिया में नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कार्रवाई की है। कुछ दिन पहले महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। वायरल वीडियो में एक महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए और लात-घूसों से पीटते हुए देखा गया था। यह घटना डगऊ नगरिया गांव में हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता पिंकी, पत्नी जयकुमार, निवासी डगऊ नगरिया, अपने पति के साथ थाने पहुंचीं। उन्होंने लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि रजनी पत्नी रामकुमार, रिंकी पत्नी ओमकुमार, सरस्वती पुत्री श्रीकृष्ण और काजल पुत्री रामकुमार ने उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो और तहरीर दोनों को आधार बनाकर आगे की जांच की जा रही है। यह मामला पहले गांव स्तर पर समझौते में बदल गया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने दोबारा कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच में आरोप सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/n7QmHxl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply