सुलतानपुर की श्रेया सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। श्रेया का कहना है कि शादी के बाद से ही उनसे 2 लाख रुपए नकद और एक बुलेट बाइक की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया और जलाने की कोशिश भी की गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। श्रेया सिंह का विवाह 23 जून 2023 को अयोध्या निवासी मंजीत सिंह से हुआ था। उनके पिता ने शादी में लगभग 5 लाख रुपए खर्च किए थे, जिसमें 1 लाख रुपए नकद, जेवरात और गृहस्थी का सामान शामिल था। शादी के बाद श्रेया जब ससुराल गईं, तो उनके पति मंजीत सिंह, सास नंदिनी, ससुर देवेंद्र प्रसाद और ननदें उषा, हलचल व कंचन ने दहेज की कमी बताकर उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया। ससुराल वालों ने श्रेया से 2 लाख रुपए नकद और एक बाइक की मांग की। जब श्रेया ने अपनी असमर्थता जताई, तो उन्हें जान से मारने और जलाने की कोशिश की गई। इसके बाद, उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और उनके सभी जेवरात भी छीन लिए गए। श्रेया ने किसी तरह अपने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। उनके पिता अपने मामा के साथ ससुराल पहुंचे और ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी समझाने-बुझाने के बाद, श्रेया के ससुर उन्हें वापस ससुराल ले गए। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही पति और ससुराल वालों ने फिर से श्रेया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उनकी सास और पति ने उन्हें जलाने और जान से मारने की धमकी दी। जब श्रेया के पिता दोबारा ससुराल आए, तो उन्हें अपमानित किया गया और कहा गया कि वे अपनी बेटी को वापस ले जाएं, अन्यथा उन्हें परेशान किया जाएगा। फिलहाल, श्रेया अपने पिता के घर रह रही हैं। उनके पति उन्हें फोन पर लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर वह वापस ससुराल आईं, तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। श्रेया का कहना है कि दहेज की कमी के कारण उनका जीवन बर्बाद हो गया है।
https://ift.tt/d4VJ8Bo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply