मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ में रविवार रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतका का नाम रेशमा है। रेशमा के पति याकूब की पहले ही मौत हो चुकी है। 40 साल की रेशमा का शव जोया कालोनी में मकान में संदिग्ध हालत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंचे रेशमा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा भी किया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भीड़ को शांत कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि महिला के 6 बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा 15 साल का है। जो कहीं मजदूरी करता है। घर में महिला अपने बच्चों के साथ अकेले रहती थी। लगभग 2 साल पहले महिला रेशमा के पति ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया था। तब से रेशमा अकेले ही रहती थी। बताया जा रहा है कि रविवार को दिन में अचानक रेशमा की तबीयत बिगड़ी। उसकी नाक से खून निकला और मौत हो गई। बच्चों ने यह बात पड़ोसियों को बताई। सूचना पर थाना पुलिस और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। वहीं महिला के परिजन भी आ गए। परिजनों ने इसे हत्या बताया है। लेकिन पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत लग रही है। लग रहा है कि शायद महिला को ब्रेन हेमरेज हुआ जिसकी वजह से मौत हुई है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/cZmAEFI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply